WhatsApp का नया फीचर: आपकी आवाज सुनते ही AI देगा त्वरित और स्मार्ट जवाब, अब चैटिंग होगी और भी तेज और आसान!
WhatsApp पर अब आपकी आवाज सुनते ही AI पटर-पटर देगा जवाब, नए फीचर ने मचा डाला धमाल

WhatsApp का नया फीचर
WhatsApp ChatGPT चैटबॉट अब ज्यादा स्मार्ट हो गया है और इसमें वॉइस नोट और इमेज सर्च ऑप्शन जोड़े गए हैं। यह सुविधा उन लोगों के लिए मददगार होगी जिन्हें टाइप करके चैटजीपीटी को कमांड देने में कठिनाई होती है। इसके अतिरिक्त आपको एक अलग ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। इससे आपके स्मार्टफोन में स्टोरेज की खपत कम होगी और आपको बार-बार कुछ भी सर्च करने के लिए एक ऐप से दूसरे ऐप में नहीं जाना पड़ेगा।
WhatsApp यूजर्स को कुछ भी सर्च करने के लिए Google या किसी अन्य सर्च ऐप पर जाने की जरूरत नहीं है। दरअसल WhatsApp में इन-बिल्ड ChatGPT चैटबॉट दिया जा रहा है। इस चैटबॉट पर कुछ भी टाइप करके सर्च किया जा सकता था। हालांकि अब यह चैटबॉट ज्यादा स्मार्ट हो गया है। WhatsApp पर ChatGPT पर वॉइस नोट और इमेज
सर्च का ऑप्शन जोड़ा गया है। इससे आप इमेज और वॉइस नोट की मदद से कुछ भी सर्च कर पाएंगे।
किन यूजर्स को होगा फायदा?

WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार काम करता रहा है। यही वजह है कि WhatsApp पर Voice Note और image सर्च फीचर जोड़ा गया है। यह फीचर उन लोगों के लिए मददगार साबित होगा, जिन्हें टाइटिंग करके ChatGPT को कमांड देने में दिक्कत होती थी। साथ ही यूजर्स किसी भी लैंग्वेज में वॉइस कमांड देकर आसानी के अपने जवाब हासिल कर पाएंगे। वही इमेज सर्च अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
और भी पड़े > How to earn money from YouTube? YouTube से पैसे कैसे कमाए? in Hindi
कम स्टोरेज में होगा बेहतर काम
ChatGPT में एक बड़ा अपग्रेड दिया जा रहा है, जिसके बाद आपको अलग एक ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। इससे आपके स्मार्टफोन में स्टोरेज की खपत कम होगी। साथ ही आपको बार-बार कुछ भी सर्च करने के लिए एक ऐप से दूसरे ऐप में उछल-कूद नहीं करनी होगी।
कैसे वॉट्सऐप पर ChatGPT करें लिंक?

WhatsApp पर ChatGPT को लिंक करना बेहद आसान है। इसके लिए आपको बाकी कॉन्टैक्ट की तरह ChatGPT नंबर को फोन में सेव करना होगा। यह चैटजीपीटी नंबर 1800-242-8478 है। इसे अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव कर सकते हैं। इसके बाद आपको WhatsApp को री-स्टार्ट करना होगा। इसके बाद आपको चैटिंग पेज पर ChatGPT सर्च करना होगा। जब आप ChatGPT पर टैप करेंगे, तो चैट बॉक्स ओपन हो जाएगा। इसमें आपको + आइकन पर टैप करके उस फोटो को सेलेक्ट कर पाएंगे, जिसे सर्च करना चाहते हैं। इस फोटो सर्च के साथ ही कुछ रिटेल कमांड भी दिया जा सकता है। वही वाइस कमांड देने के लिए चैट बॉक्स के राइट साइड दिखने वाले माइक आइकन पर टैप करके कुछ समय के लिए होल्ड करना होगा। इसके बाद कुछ भी सर्च किया जा सकता है। इस फीचर को एंड्रॉइड के साथ आईओएस यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है
और भी पड़े > आलू पालक टमाटर सब्जी ALOO PALAK TAMATAR KI SABZI RECIPE IN HINDI
WhatsApp पर ChatGPT का इस्तेमाल कैसे करें?
1. अपने फोन में ChatGPT का आधिकारिक नंबर +1-800-242-8478 सेव करें.
2. इसके बाद, WhatsApp को दोबारा ओपन करें और अपने कॉन्टैक्ट्स में जाकर इस नंबर को खोजें.
3. चैट ओपन करें और टेक्स्ट भेजकर बातचीत शुरू करें.
4. आप टेक्स्ट के अलावा इमेज भेजकर भी सवाल पूछ सकते हैं.

इस बात का रखें ध्यान
आपको बता दें कि चैटजीपीटी से अगर आप फोटो के जरिए कोई सवाल पूछते हैं तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि इमेज को प्रोसेसिंग लिए एआई टूल ओपनएआई के सर्वर पर इसे भेजेगा। ऐसे में आप अपनी पर्सनल या फिर कोई सेंसटिव कंटेंट वाली फोटो को प्रॉम्प्ट में देने से बचें
ओपनएआई ने दी जानकारी
WhatsApp ChatGPT के इस बड़े अपडेट की जानकारी ओपनएआई ने अपने आफिशियल X हैंडल पर पोस्ट करके दी। कंपनी की सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक अब यूजर्स सिर्फ फोटो को अपलोड करके भी चैटजीपीटी से सवाल पूछ सकते हैं। इसके अलावा वे वॉइस मैसेज से भी चैटजीपीटी से सवाल कर सकते हैं।
और भी पड़े
मेरे देश के गौरवशाली स्मारक: ऐतिहासिक विरासत के 7 अनमोल रत्न, जो अब तक अनदेखे थे!
6 Breathtaking National Parks in India You Must Explore at Least Once in Your Lifetime!
10 Hidden Gem Heritage Sites in India You Must Explore!