Sahil Khan ने 26 साल छोटी गर्लफ्रेंड को बनाया दुल्हन, बुर्ज खलीफा में किया निकाह
Sahil Khan Marriage स्टाइल एक्टर साहिल खान ने अपनी गर्लफ्रेंड मिलेना एलेक्जेंड्रा के साथ निकाह कर लिया है। पहले कपल ने ईसाई रीति रिवाजों के साथ शादी की थी अब उन्होंने पत्नी के साथ निकाह रचा लिया है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह अपनी दुल्हन का चेहरा दिखा रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sahil Khan Marriage: 2000 की शुरुआत में ही ए हिट फिल्म स्टाइल और एक्सक्यूज मी के लिए मशहूर एक्टर साहिल खान अक्सर ही अपनी पार्टनर और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं अब अभिनेता अपनी लाइफ का नया चैप्टर की शुरुआत करने जा रहे हैं साहिल खान ने दुबई में 26 साल की छोटी गर्लफ्रेंड के साथ शादी रचा लिया है सोशल मीडिया पर यह जोड़ी बहुत ही वायरल हो रहा है आपको बता दे कि अपने शादी का फोटो साहिल खान ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लोगों को बताया है
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इससे पहले अभिनेता ने वैलेंटाइन डे पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दुबई में अपनी शादी की तस्वीर और वीडियो शेयर करके शादी की पुष्टि की थी इंस्टाग्राम पर ट्रेडिशनल सफेद अरबी आउटफिट में में लेना एक वीडियो शेयर करते हुए साहिल ने लिखा था ‘अल्लाह निकाह मुबारक करे, आमीन माशाअल्लाह।’ जैसे कि हमारे दिए गए नीचे फोटो पर आप देख सकते हो
इसके अलावा बता दें कि कुछ दिन पहले साहिल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी वाइफ ने अपना धर्म बदल लिया है। मगर बाद में उन्होंने इस पोस्ट को अपनी फीड से हटा दिया था।
26 साल की उम्र का अंतर
साहिल खान और मिलेना एलेक्जेंड्रा ने बीते दिन निकाह भी पढ़ लिया है दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो शेयर कर फैंस के साथ अपनी खुशी साझा की है इस शेयर मनी में दोनों ट्रेडिशनल सफेद अब पोशाक में नजर आए हैं इसके नीचे साहिल ने कैप्शन लिखा ‘अल्लाह निकाह मुबारक करे, आमीन माशाअल्लाह.’ साहिल खान 48 साल के हैं. तो वहीं, मिलेना 22 साल की हैं. इस तरह दोनों के बीच 26 साल की उम्र का फर्क है.
यह भी पड़े > Mahashivratri 2025:महाशिवरात्रि के प्रसाद में जरूर चढ़ाई जाती है भांग ठंडाई, नोट करें रेसिपी
दुबई के बुर्ज खलीफा में रचाई शादी
उनके निकाह को लेकर खास बात ये है कि इस कपल की सारी रस्में दुबई के बुर्ज खलीफा में हुई हैं। सामने आई तस्वीरों में मिलेना क्रिश्चियन वेडिंग आउटफिट में काफी प्यार लग रही हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए साहिल ने लिखा था, ‘अभी-अभी अपने बच्चे के साथ शादी की है।’
दोनों के बीच का 26 साल का अंतर है जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। इस पर बात करते हुए, साहिल ने बॉम्बे टाइम्स को बताया था कि प्यार उम्र से परिभाषित नहीं होता है। एक्टर ने बताया था कि मिलिना को देखते ही वो उनकी तरफ अट्रैक्ट हो गए थे।
कौन थी साहिल खान की पहली पत्नी?
आप में से जिन लोगों को जानकारी नहीं हैं उन्हें बता दें कि साहिल की ये दूसरी शादी है। इसके पहले उन्होंने ईरान में पैदा हुई एक्ट्रेस नेगर खान से निकाह किया था। मगर उनका रिश्ता ज्यादा दिन चला नहीं और 2005 में दोनों ने तलाक ले लिया था। वहीं, मिलेना की बात करें तो वो यूरोप के बेलारूस की रहने वाली हैं। दोनों ने पिछले साल फरवरी में लीगली शादी कर ली थी। बॉम्बे टाइम्स के साथ साहिल ने अपनी मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा था कि उनकी मुलाकात मॉस्को में हुई थी और तब वो 21 साल की थीं।
एज गैप पर क्या बोले साहिल-मिलेना
साहिल खान ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत करते हुए अपने एज गैप पर कहा, ‘प्यार उम्र से परिभाषित नहीं होता है. मिलिना को देखते ही मैं उनकी तरफ अट्रैक्ट हो गया था.’ जबकि मिलेना का मानना है कि प्यार ‘जुड़ाव, समझ और जीवन में एक साथ बढ़ने.’ मालूम हो कि साहिल खान शादी है. इससे पहले उन्होंने ईरान एक्ट्रेस नेगर खान से निकाह किया था.
यह भी पड़े
सनम तेरी क़सम री-रिलीज़ के 12वें दिन बॉक्स ऑफिस पर मजबूत प्रदर्शन जारी है ₹65 लाख का और कलेक्शन हुआ।
लॉन्च से पहले लीक हुईं Realme P3 Pro की डिटेल्स: नए पैनल और दमदार फीचर्स के साथ एंट्री!
आकाश आनंद को दी चेतावनी:मायावती बदलेंगी अपना उत्तराधिकारी!