Mamta Kulkarni : जानिए कितनी संपत्ति के मालिक है ममता कुलकर्णी कुंभ में संन्यास लेकर सब कुछ चौंका दिया है
Mamta Kulkarni : ममता ने अपनी करियर की शुरुआत 1992 में अपनी फिल्म की शुरुआत की थी आपको बता दे कि उनके करियर की शुरुआत ” तिरंगा ” फिल्म से हुई थी लेकिन असली सफलता उन्हें “आशिक आवारा ” 1993 से मिली लेकिन अब महाकुंभ में संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है आईए जानते हैं ममता कुल संपत्ति कितनी है
Mamta Kulkarni:
Mamta Kulkarni: ममता 90 दशक के मशहूर अभिनेता रह चुके हैं एक बार फिर से सुर्खियों में है हाल में ही प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में उनकी सन्यास लेने की खबर ने सबका ध्यान खींचा है ममता कुलकर्णी जो महाबलेश्वर ममता नंद गिरी के नाम से जानी जाती हैं क्योंकि किन्नर अखाड़े द्वारा महाबलेश्वर की उपाधि दी गई है
विवाद और चुनौतियां
आपको बता दे की 1995 में सबसे ” बड़ा खिलाड़ी ” और 1994 में क्रांतिवीर जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली ममता कुलकर्णी का जीवन चुनौतियों और विवादों से भरा रहा है 2015 में ड्रग्स केस में उनका नाम सामने आने के बाद वह कानूनी पांचो में फस गई थी इन घटनाओं ने उनके जीवन को पूरी तरह से बदल दिया हालांकि इन कठिन परिस्थितियों में उन्हें आध्यात्मिकता का मार्ग अपनाने के लिए प्रेरित किया
90 के दशक की चमकते ममता कुलकर्णी
आपको बता दे की ममता कुलकर्णी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1992 में आई फिल्म ” तिरंगा ” से की थी जिसमें उन्होंने नाना पाटेकर के साथ काम किया था इसके बाद वह “अशांत ,आशिक आवारा ” और वक्त हमारा है जैसी हिट फिल्मों में काम करने की 90 दशक मैं उनकी लोकप्रियता चरम पर थी और उन्होंने इंडस्ट्री में अपना खास पहचान बनाई थी
Mamta Kulkarni:
85 करोड़ की संपत्ति की मालिक है ममता कुलकर्णी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ममता कुलकर्णी की कुल संपत्ति लगभग 10 मिलियन डॉलर यानी की 85 करोड रुपए हैं यह संपत्ति उन्होंने बॉलीवुड में अपने सुनहरे करियर के दौरान अर्जित की बॉलीवुड से दूरी बनाने के बावजूद उनकी संपत्ति ने उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाएं रखा है 2000 दशक की शुरुआत में उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ दी
आध्यात्मिक की ओर रुझान
बॉलीवुड को अलविदा कहने वाली ममता कुलकर्णी ने अब अधात्मक का रास्ता चुना है प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान उन्होंने संन्यास लेने और महामंडलेश्वर की उपाधि प्राप्त करने की खबर ने सभी को चौंका दिया है क्योंकि उनको किन्नर अखाड़े द्वारा महामंडलेश्वर की उपाधि दी गई है
आलू का पराठा बनाने के लिए फॉलो करें यह रेसिपी, बेलते समय आलू फटकार नहीं आएगा बाहर
FAQs
Mamta Kulkarni अभी क्या कर रही हैं?
Mamta Kulkarni Exclusive Interview: ममता कुलकर्णी ने अपने संन्यास के बाद एनडीटीवी से सभी मुद्दों पर खुलकर बात की. Mamta Kulkarni Exclusive Interview: अपने वक्त में बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में शुमार रही ममता कुलकर्णी ने संन्यास की राह पकड़ ली है. महाकुंभ 2025 में पिंडदान करके वो किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन गईं हैं
Mamta Kulkarni सी हीरोइन हैं?
ममता कुलकर्णी एक पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल हैं। वह आशिक आवारा (1993), वक्त हमारा है (1993), क्रांतिवीर (1994), करण अर्जुन (1995), सबसे बड़ा खिलाड़ी (1995), बाजी (1996), चाइना गेट (1998), बेक़ाबू (1995), और छुपा रुस्तम: ए म्यूजिकल थ्रिलर (2001) जैसी कई व्यावसायिक सफलताओं का हिस्सा थीं।
ममता किसकी पत्नी थी?
उन्होंने बताया कि उनका रिश्ता तो था, लेकिन शादी नहीं की थी. ममता कुलकर्णी ने कहा, “ये सब फालतू की बातें हैं, मैंने कभी शादी नहीं की, मैं अभी भी सिंगल हूं
Mamta Kulkarni बॉलीवुड क्यों छोड़ा था?
कुलकर्णी ने कहा, ‘किन्नर अखाड़ा के मध्यम मार्गी होने के कारण मैं इसमें शामिल हुई। मुझे बॉलीवुड में वापस नहीं जाना था, इसलिए 23 साल पहले मैंने बॉलीवुड छोड़ दिया। अब मैं स्वतंत्र रूप से मध्यम मार्ग अपनाते हुए सनातन धर्म का प्रचार करूंगी। मैं इससे पूर्व 12 साल पहले यहां महाकुंभ में आई थी।
Mamta Kulkarni किसकी पत्नी थी?
अहमदाबाद. इंटरनैशनल ड्रग रैकेट में नाम आने के बाद ठाणे की एनडीपीएस कोर्ट ने कथित ड्रग स्मगलर विकी गोस्वामी और एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को भगौड़ा घोषित कर दिया है। बता दें कि विक्की का संबंध अहमदाबाद से है और यहीं उसका मकान है। विक्की ने सजा से बचने के लिए जेल में ही ममता से शादी की थी
Mamta Kulkarni किसकी बेटी थी?
इसमें लेखक ने भारतीय नारी पात्र ममता की त्याग भावना तथा देश – प्रेम को चित्रित किया है और साथ ही नारी की मनोस्थिति का वर्णन भी किया है। व्याख्या :– ममता रोहताश्व दुर्गपति के मंत्री चूड़ामणि की बेटी थी।
Mamta Kulkarni Net worth
और पढ़े
ऐसा था पहला गणतंत्र दिवस समारोह, रामलीला मैदान में हुआ आयोजन; जुटे थे 10 हजार लोग
महाकुंभ मेले में माला बेचने वाली मोनालिसा भोंसले कहां गायब हो गई घर वाले परेशान ?
Saif Ali Khan पर हुआ हमला : हमलावरों की 1 करोड़ की मांग