Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में लगी आग 500 लोगों को बचाया गया सिलेंडर ब्लास्ट से सबसे बड़ा हादसा Live update
Mahakumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ में रविवार शाम को लगी आग आग में लगभग 200 से ज्यादा टेंट जलकर राख हो गए गीताप्रेस के शिविर में इस घटना के बाद आग की ऊंची लपेट देखी गई काले धुएं का कोहरा चारों ओर छा गई सिलेंडर के धमाके हुए

Mahakumbh 2025 : आपको बता दे की प्रयागराज में महाकुंभ के मेले क्षेत्र में रविवार शाम करीब 4:30 बजे आग लग गई शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में यह आग लगी गीता प्रेस के 180 कॉटेज आग में जल गई
आपको भी बता दे की अफसरो के मुताबिक गीता प्रेस की रसोई में शाम 4:10 पर छोटा सिलेंडर से चाय बनाते समय सिलेंडर लीक हो गया और आग लग गई इसके बाद दो सिलेंडर ब्लास्ट हो गया
लगा आज कैसे लगा ?
आपको बता दे की फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां भेजी गई थी जिन्होंने आग पर 1 घंटे में शाम 5:00 बजे काबू पाया और चौंकाने वाली बात यह है कि एक सन्यासी का ₹100000 जल गए मेला सीएफओ (चीफ फायर ऑफिसर) प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग से करीब 500 लोगों को बचाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटनास्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। और पीएम मोदी ने भी सीएम योगी को फोन कर घटना की पूरी जानकारी ली आग लगने की घटना से कुछ देर पहले ही उन्होंने हेलीकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र का जायजा लिया था
Mahakumbh 2025 यह कुछ मेला क्षेत्र में आग लगने की तस्वीर
यह एक घंटा बाद आग बुझाने की तस्वीर Mahakumbh 2025
फायर ऑपरेशन के लिए तैनात है AWT 50 फायर फायरिंग पोस्ट : महाकुंभ नगरी में फायर ऑपरेशन के लिए एडवांस फीचर वाले 4 आर्टिकुलेटिंग वॉटर टावर LWT तैनात की गई है इसमें वीडियो थर्मल इमेजिंग जैसे एडवांस सिस्टम है इसका इस्तेमाल बहू मंजिल और ऊंचाई वाले टेंट की आग बुझाने के लिए किया जाता है LWT 35 फीट की ऊंचाई तक आग बुझ सकती है
महाकुंभ मेला क्षेत्र में फायर फ्री बनने के लिए यहां 350 से ज्यादा फायर विकेट 2000 से ज्यादा ट्रेंड मैनपॉवर 50 अग्नि शमन केंद्र और 20 फायर पोस्टर बनाए गए हैं आंकड़ों और टेंट में फायर प्रोडक्शन इक्विपमेंट लगाए गए हैं
Mahakumbh 2025 : सीएम योगी और पीएम मोदी ने आग लगने के मामले में संज्ञान लिया
आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री के हादसे की जानकारी ली है आग लगने से करोड रुपए का नुकसान और सामानों का नुकसान हुआ है पूरे मेला क्षेत्र में पुलिस सभी विभागों को अलर्ट कर दिया गया है महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में मोरी मैया पर गीता प्रेस गोरखपुर और अखिल भारतीय संघ करपात्र धाम वाराणसी का संयुक्त शिविर है आपको बता दे की आग लगने से लाखों और करोड़ों का नुकसान होने से हमारे श्री नरेंद्र मोदी जी और सीएम योगी जी ने इन सब मुस्कानों का मुआवजा देने के लिए स्वीकार किए हैं
आग लगने पर हम क्या करते हैं?
आपको बता दे की आग लगने पर तुरंत बिजली का में स्विच बंद कर दे तार आज जल्दी पकड़ते हैं जहां आग लगी है उसके आसपास की चीजों को हटा दें क्योंकि उनसे आंख फैल सकती है समय-समय पर आपके भवन में लगे फायर अलार्म स्मोक डिटेक्टर पानी के सूत्र फार्म तथा केमिकल सार्वजनिक सूचना सिस्टम आदि की जांच करते रहे
बिजली से लगी आग पर क्या डालना चाहिए?
बिजली से आग लगने पर पानी का इस्तेमाल करें। अधिक-से-अधिक लोगों को अग्निशमन यंत्र चलाने का अभ्यास कराते रहना चाहिए। इससे कभी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। मौके पर अपार्टमेंट में रहनेवाले लोग मौजूद रहे।
शरीर में आग लगने पर क्या करें?
जलन में आराम देने के लिए बर्फ भी बहुत ही कारगर है, प्रभावित एरिया पर पांच से 6 मिनट तक बर्फ लगा कर रखें, इससे फफोले पड़ने का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है. आग से जलने पर अगर तेज जलन हो रही है तो एलोवेरा जेल लगा लें. इसमें हीलिंग और anti-inflammatory गुण होते हैं
आलू का पराठा बनाने के लिए फॉलो करें यह रेसिपी, बेलते समय आलू फटकार नहीं आएगा बाहर