Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान कब है ?

Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान कब है ?
Maha Kumbh 2025:तीसरा शाही स्नान : सनातनियों का मानना है कि महाकुंभ का स्नान करने से न सिर्फ इस जन्म के बल्कि पिछले जन्म का पाप भी धुल जाता है मानता के अनुसार पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और आपको जीवन में सुख सुविधा की प्राप्ति होती है
Maha Kumbh 2025: तीसरा शाही स्नान : यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ पौष पूर्णिमा 13 जनवरी 2025 के से प्रारंभ हो चुका है और इसका समापन 26 फरवरी 2025 को होगा महाकुंभ का पहला शाही स्नान पौष पूर्णिमा पर हुआ और दूसरा शाही स्नान मकर संक्रांति 14 जनवरी 2025 को किया गया है अब महाकुंभ का तीसरा सैया स्नान मौनी अमावस्या पर किया जाएगा इस साल मौनी अमावस्या 29 जनवरी 2025 को होगा
Mahakumbh 2025: शाही स्नान की तिथियां
पौष पूर्णिमा 13 जनवरी
मकर संक्रांति 14 जनवरी
मौनी अमावस्या 29 जनवरी
वसंत पंचमी 3 फरवरी
माघी पूर्णिमा 12 फरवरी
महाशिवरात्रि 26 फरवरी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ के तीसरे शाही स्नान के शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त – 05 : 25 AM से 06 :18 AM तक
प्रात : संध्या – 05 : 51 AM से 07: 11 AM तक
विजय मुहूर्त – 02 : 22 PM से 03:05 PM तक
गोधूलि मुहूर्त – 05 : 55 PM से 06 : 22 PM तक
Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान कब है ?
माघ कृष्ण अवस्था कब से कब तक रहेगी
द्रिक पंचांग के अनुसार , माघ कृष्ण अवस्था 28 जनवरी 2025 को शाम 07 बाजकर 35 मिनट पर प्रारंभ होगी और 29 जनवरी 2025 को शाम 06 बाजकर 05 मिनट तक होगी
महाकुंभ में शाही स्नान का महत्व
महाकुंभ में शाही स्नान का विशेष महत्व माना जाता है क्योंकि हिंदू धर्म के अनुसार महाकुंभ में शाही स्नान करने से आध्यात्मिक शुद्ध पापों का विनाश होता है और मानव शरीर को शांति प्राप्ति होती है और पुण्य का मोक्ष की प्राप्ति होती है मान्यता है कि संगम में डुबकी लगाने से कई गुना ज्यादा पुण्य मिलता है दुखों की समाप्ति होती है हमारा जीवन अमर वह उजालों से भर जाता है जीवन में खुशियां व परिवार में सुख शांति की प्राप्ति होती है
प्रयागराज में कुंभ मेला कब लगेगा 2024 में ?
प्रयागराज में साल 2025 में महाकुंभ मेला 29 जनवरी 2025 को लगने जा रहा है इस बार का महाकुंभ 12 साल बाद लगने जा रहा है इसमें दावा है कि 40 से 50 करोड़ की आबादी गंगा मैया में डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं
Maha Kumbh 2025:
क्या यह 2025 में महाकुंभ है
अत्यधिक तकनीक उन्नत सुरक्षा उपायों और व्यापक योजना के साथ , यह तीर्थ यात्रियों के लिए एक सुरक्षित और परिवर्तनकारी अनुभव का वादा करता है महाकुंभ मेला भारत के प्रयागराज में हर 12 साल में आयोजित होने वाला एक प्रमुख हिंदू त्यौहार है यह 13 जनवरी 2025 को शुरू हुआ और 26 फरवरी 2025 तक रहेगा
यह कुंभ है या महाकुंभ
12 वर्ष बाद आयोजित होने वाला इन उत्सव को पूर्ण कुंभ या महाकुंभ कहा जाता है यह चारों स्थान नदियों के तट पर स्थिर है हरिद्वार में गंगा है प्रयागराज में गंगा है यमुना और सरस्वती का संगम या मिलन बिंदु है उज्जैन में शिप्रा है और नासिक गोदावरी है
अगला Maha kumbh 2025: कहां है
महाकुंभ के अगले शाही स्नान मौनी अमावस्या पर्व से पहले भीड़ प्रयागराज पहुंच रही है सभी अखाड़े और प्रशासन मनी अवस्था की तैयारी में जुटे हैं
प्रयागराज में पिछला कुंभ कब लगा था
पिछले कुंभ मेले का आयोजन प्रयागराज में ही साल 2019 में किया गया था प्रयागराज के बाद अगला कुंभ नासिक में गोदावरी नदी के तट पर लगेगी जो 2027 में आयोजित किया जाएगा
Maha Kumbh 2025:
Maha Kumbh 2025: में शाही स्नान क्या है
संतु और अखाड़ों द्वारा शाही स्नान शाही स्नान की विभिन्न अखाड़ों तपस्वी संप्रदायों के संतों और साधुओं के औपचारिक जुलूस शामिल होते हैं जो सबसे पहले पवित्र जल में स्नान करते हैं उनका शाही प्रवेश और भक्ति दिन के लिए माहौल तैयार करती है और लोगों को अनुष्ठान में भाग लेने के लिए प्रेरित करती है
भारत में कितने कुंभ मेले हैं
कुंभ मेले चार प्रकार के होते हैं वर्तमान में जो मेला चल रहा है प्रयागराज का मेला उत्तर प्रदेश के राज्य के प्रयागराज में हर 12 साल में आयोजित होता है यह विश्व का सबसे बड़ा कुंभ मेला माना जाता है


सर्दियों में बनाए जाने वाली इन खास रेसिपी को आप जरूर ट्राई करें
2 thoughts on “Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान कब है ?”