Saif Ali Khan “सैफ अली खान पर हमला: हमलावरों ने की 1 करोड़ की मांग!”
Saif Ali Khan पर जो हमला हुआ था , उसको लेकर नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं अब जो नई अपडेट आया है, उसमें बताया जा रहा है कि हमला करने वाले ने 1 करोड़ की मांग की है न देने पर हो सकता है बहुत बड़ी नुकसान खुलेआम धमकी यह सुनकर सैफ अली खान की हो गई हवा टाइट
Saif Ali Khan खान हमला
Saif Ali Khan हमला : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद लगातार नए-नए टूड्स सामने आ रहे हैं सीसीटीवी फुटेज से हमलावर की तस्वीर सार्वजनिक होने के बाद मीडिया रिपोर्ट का दावा किया गया कि वह देर रात तक करीब 1 से 2:00 बजे के बीच सीडीओ के रास्ते सैफ करीना के घर पर दाखिल हुए और उनके बेटे जेह को बांध बनाकर 1 करोड रुपए की मांग की है हालांकि पुलिस ने इस रिपोर्ट का खारिज कर लिया है लेकिन अभी तक उन हमलावरों का पता नहीं चला है वह हमलावर लगातार धमकी पर धमकी दे रहे हैं इससे बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान बहुत ही टेंशन और भाविक नजर आ रहे हैं हमलावरों का कहना है अगर 1 करोड़ ना देने पर उनको बहुत बड़ी नुकसान भुगतना पड़ सकता है सैफ अली खान को गुरुवार को उनके मुंबई स्थित घर में एक हथियारबंद हमलावरों का सामना करना पड़ा , इस दौरान उन पर 6 जगह वार किया गया , इसके बाद सैफ को गंभीर अवस्था में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया , कुछ देर पहले ही करीना कपूर के पति सैफ पर हमला करने वाले शख्स की तस्वीर और सीसीटीवी फुटेज सामने आई अब सैफ और करीना के घर में काम करने वाली एक मेड ने मुंबई पुलिस के सामने चौकाने वाला खुलासा किया है की कैसे हमलावरों ने उनके घर में घुस आए और पैसे मांगने लगे फिर उस पर और सैफ पर हमला कर
Saif Ali Khan “सैफ अली खान पर हमला: हमलावरों की 1 करोड़ की धमकी!”
सैफ अली खान और करीना कपूर की मेड ने अपने बयान में कहा – सैफ अली खान पर अटैक करने वाले ने एक 1 करोड रुपए की मांग की है , सैफ अली खान के घर पर जब आरोपी से पूछा गया कि उसे क्या चाहिए तब उसने कहा पैसे चाहिए जब पूछा गया कितने पैसे चाहिए तो उसने 1 करोड रुपए की मांग की है
पुलिस फिर के मुताबिक
Saif Ali Khan के घर में चोरी करने वाले व्यक्ति को लेकर जो बयान दर्ज किए गए हैं उसके मुताबिक 56 वर्षीय सैफ अली खान के घर की हाउस मेड ने बताया कि उसे बाथरूम के पास अचानक कोई परछाई नजर आई उसे लगा कि करीना शायद अपने छोटे बेटे को देखने आई होगी लेकिन उन्हें बाद में शक हुआ तो वह आगे गई अचानक एक 35 से 40 वर्षी अज्ञानी व्यक्ति ने महिला के ऊपर हमला कर दिया और धारदार हथियार दिखाते हुए चुप रहने के लिए कहा इसी बीच दूसरी मेड भी आ गई आरोपी से पूछा गया कि उसे क्या चाहिए उसने कहा कि 1 करोड रुपए इसी दौरान अगर बात की जाए सैफ अली खान जो 12 में फ्लोर पर रहते हैं वह भी नीचे आ गए उन्होंने जब देखा तो अज्ञात आरोपी और सब के बीच हाथापाई हुई जिसमें सैफ को शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर 6 जगह पर चोट लग गई जिसमें से एक नुकीला हथियार टूट कर सैफ के शरीर में अटक गया इसी दौरान आरोपी को उन लोगों ने दूसरे कमरे में बंद भी कर दिया लेकिन जब सैफ को ज्यादा चोट लग गई थी तब मेड और फैमिली के बाकी स्टाफ मेंबर्स ने इब्राहिम को बुलाया इब्राहिम और सारा अली खान भी आठवीं मंजिल पर ही रहते हैं वह ऊपर आए और सैफ अली खान को लेकर ऑटो में अस्पताल ले गए
1 thought on “Saif Ali Khan “सैफ अली खान पर हमला: हमलावरों ने की 1 करोड़ की मांग!””